पुलिस ने हत्या करने वाले ₹10000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल 5 को किया गिरफ्तार

छतरपुर। जिले के जुझार नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बनियानी में कुछ लोगों द्वारा विवाद कर गोली चलाकर बृज गोपाल राजपूत पिता रामबली राजपूत की हत्या की गई थी। मर्ग जांच, घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य, साक्षियों के कथनों, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर थाना जुझार नगर में मुख्य आरोपी मनीराम उर्फ मन्नू राजपूत पिता नत्थू राजपूत सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने फरार आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु ₹10000 इनाम की उद्घोषणा की थी।
थाना जुझार नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी
1. मनीराम उर्फ मन्नू राजपूत पिता नत्थू राजपूत
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर की देसी बंदूक जप्त की गई थी। घटना में सम्मिलित तीन अन्य आरोपी
2. धन प्रसाद पिता नत्थू राजपूत उम्र 28 वर्ष
3. निरपत उर्फ छुटटू पिता नत्थू राजपूत की उम्र 37 वर्ष
4. रंजीत पिता नत्थू राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बनयानी
को गिरफ्तार किया गया था।
अन्य फरार आरोपी 10000 रूपये के इनामी
5. हर प्रसाद प्रसाद राजपूत पिता हल्कू राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बनियानी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक नरेश कुमार, आरक्षक राममूर्ति, विपिन, अनिल, शुभम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











