अक्षय नवमी पर जानराय टौरिया पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन
पूरे शहर में साधु-संतों की मौजूदगी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

छतरपुर। जानराय टौरिया का वार्षिक उत्सव कल रविवार 10 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के आयोजक मंदिर के महंत भगवान दास श्रृगारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जिसमें सुबह 11 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनःजानराय टौरिया पर आकर सम्पन्न होगी हम आपको बता दें कि जानराय टौरिया पर 51 फुट ऊंची अष्ट धातु से निर्मित भगवान बालाजी सरकार की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी हनुमान जयंती पर सम्पन्न होंगी जिसकी तैयारियां भी की जा रही है वहीं अक्षय नवमी पर आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव और विशाल भंडारे को लेकर तैयारियां समिति द्वारा की जा रही है मंदिर के महंत भगवान दास श्रृगारी और समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल ने छतरपुर के सभी धर्म प्रेमियों से इस शोभायात्रा और भंडारे में शामिल होने की अपील की है।