पुलिस अधीक्षक ने 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के विभिन्न थानों के फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई है।
थाना प्रकाश बम्होरी के एक प्रकरण में अज्ञात आरोपी पर ₹5000
थाना ईशानगर के आबकारी प्रकरण में फरार महेंद्र अग्रवाल निवासी ग्राम पिपरी थाना नौगांव एवं इमरान उर्फ हाशिम खान निवासी ईसानगर पर ₹5000
थाना बक्सवाहा के प्रकरण के आरोपी वाहिद खान पिता फरीद अली खान निवासी बक्सवाहा पर ₹5000
थाना गुलगंज के प्रकरण के आरोपी चंदू उर्फ चंद्र प्रकाश पिता बाबूलाल निवासी ग्राम अनगौर पर ₹3000
थाना गढ़ी मलहरा के प्रकरण के अज्ञात आरोपी पर ₹3000
थाना चंदला के पृथक पृथक 6 प्रकरणों के आरोपी रामलखन अहिरवार निवासी ग्राम सड़कर, आकाश अहिरवार निवासी ग्राम भुसौर थाना बमीठा, रंजीत अहिरवार निवासी पंचम नगर थाना चंदला एवं तीन अज्ञात आरोपियों पर तीन-तीन हज़ार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
विगत दिनों थाना किशनगढ़ पुलिस द्वारा ₹5000 के उद्घोषित चोरी के आरोपी रवि बंशल को गिरफ्तार किया गया। थाना बक्सवाहा पुलिस द्वारा पृथक पृथक प्रकरण के तीन-तीन हज़ार के फरार इनामी आरोपी नरेश पटेल निवासी किशनगंज थाना रहली जिला सागर एवं राजू पटेल निवासी ग्राम नांदपोन थाना बक्सवाहा को गिरफ्तार किया गया है।