मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: पुलिस एनकाउंटर में 30 हजार के इनामी बदमाश धरा गया

छतरपुर। पुलिस एनकाउंटर, रविंद्र सिंह परिहार का एनकाउंटर, 30 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर। पुलिस द्वारा फायरिंग में पैर में लगी गोली, पुलिस टीम ने रात 1 बजे के आस पास किया एनकाउंटर, हत्या के प्रयास के आरोप में था फरार, पुलिस पर पहले भी की थी फायरिंग, IG सागर ने 30 हजार का रखा था इनाम, घायल बदमाश रविंद्र परिहार का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, दाएं पैर की हड्डी में फंसी गोली, 20 दिनों से था फरार, SP अगम जैन रात में जिला अस्पताल पहुंचे थे। विशेष पुलिस टीम ने मातगुवां के पास एक वेयरहाउस के सामने किया एनकाउंटर, पुलिस टीम ने कुल तीन फायर किए गए।