अत्याधुनिक जांच मशीनों से बक्सवाहा में पहली बार कल लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर

छतरपुर। जिले की सबसे अधिक दूरी पर स्थित बक्सवाहा में तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम सोनागिर के तत्वाधान मे 21 नवंबर दिन गुरुवार को विशाल निः शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के संयोजक समाजसेवी मनीष जैन ने बताया कि बक्सवाहा में बस स्टैंड स्थित अटल भवन में विशाल निः शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें नेत्र एम्बुलेंस में आंखों की जांच हेतु अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध रहेगी। बक्सवाहा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब निर्धन ग्रामीणों को ऐसी उच्च तकनीक की मशीनों से नेत्र जांच का लाभ प्राप्त होगा।
नेत्र जांच में मोतियाबिंद पाए जाने पर मरीज को तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम में ऑपरेशन हेतु वाहन भोजन एवं रुकने की व्यवस्था भी होगी। तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम की निर्देशक ब्रह्मचारिणी अंजू दीदी लगन और निष्ठा से निर्धनों की सेवा विगत 2 दशकों से कर रही है। अनेक असाध्य रोगों से पीड़ित मरीज तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम के माध्यम से अपना जीवन खुशहाल बना चुके हैं। वहीं समाजसेवी मनीष जैन भी 2002 से समाजसेवा में तत्पर रहते है एवं क्षेत्रवासियों की सेवा हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं।
तहसीलदार और सीएमओ ने दिए निर्देश-
तहसीलदार भरत पांडे ने निः शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर एवं रक्तदान शिविर जैसे जन कल्याणकारी कार्य में प्रशासन से हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ सुश्री नेहा शर्मा ने गरीबों को आयोजित होने वाले शिविर में वृद्ध लोगों के सहयोग के लिए अटल भवन पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफ़ाई करने के निर्देश मैदानी अमला को दिए। गरीबों के जन हितार्थ शिविर में तहसीलदार एवं सीएमओ की विशेष रुचि समाजसेवा को प्रोत्साहित करती है और अनेक लोगों के कल्याण में सहायक होंगी।