जनसुनवाई में पीड़ित पत्रकार नितिन साहू ने लगाई पुनः आरोपी पर कार्यवाही की गुहार

सागर। पीड़ित नितिन साहू पत्रकार एक बार पुनः पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष कंट्रोल रूम कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय में आयोजित दिनांक 19 नवंबर 2024 को लगभग 5 माह पूर्व हुए रिवाल्वर की नोक पर अपहरण के संबंध में एफ,आइ,आर दर्ज न किए जाने, के संबंध में उपस्थित हुए और अपनी व्यथा कथा पुनः सुनाई ,एसडीओपी रहली द्वारा थाना गढ़ाकोटा से जानकारी मांगी कि उक्त प्रकरण में क्या हो रहा।
थाना गढ़ाकोटा द्वारा कहा गया कि अभी छतर सिंह के बयान होना बाकी है शीघ्र ही कार्यवाही पूरी की जाएगी नितिन साहू पीड़ित पत्रकार एवं पुरुषोत्तम लाल काछी अधिमान्य पत्रकार को जानकारी दी, इस प्रकार का पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया अपने आप में एक यक्ष प्रश्न खड़ा करता है की 5 माह में भी किसी मामले की पूर्ण जांच कर मामले की तह तक नहीं पहुंच गया। यदि पीड़ित पक्ष को अभीभी न्याय नहीं मिलेगा तो पीड़ित पक्ष न्यायालय में परिवार वाद लगाकर शीघ्र न्याय की आशा करेगा???।