बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम

मध्यप्रदेश। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बाल भवन स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह आज भव्यता के साथ स्थानीय रविंद्र भवन में आरंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री मोहम्मद सुलेमान (IAS) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा: “शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है; यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो हमें जीवन के हर क्षेत्र में परिपक्व बनाती है। बाल भवन के विद्यार्थियों में यह कला स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यह उत्सव केवल एक मंच नहीं है, बल्कि यह बच्चों की मेहनत, उनकी संस्कृति और उनके कौशल का उत्सव है। मैं इस प्रयास के लिए प्रबंधन, शिक्षक और विद्यार्थियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि यह स्कूल इसी तरह नए आयाम गढ़ता रहेगा।”
इस अवसर पर श्रीमती सीमा सुलेमान ने सभी प्रतिभागिओ पुरस्कीर्त किया। उत्सव के पहले दिन छात्रों ने भारतीय संस्कृति, विविधता और कला का अनूठा प्रदर्शन किया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, पाश्चात्य संगीत और भारतीय सांस्कृतिक धुनों की जुगलबंदी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ पर आधारित नाटक ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ा, जबकि अंग्रेजी नाटक ‘The Bet’ ने जीवन शैली और सामाजिक मूल्यों को रेखांकित किया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल कला का प्रदर्शन किया, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी उजागर किया।
प्रधानाचार्या हुमैरा आरिफ का संबोधन-
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या हुमैरा आरिफ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह वर्ष बाल भवन स्कूल के लिए विशेष है, क्योंकि स्कूल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। उन्होंने गर्व से कहा: “पिछले 50 वर्षों में बाल भवन ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में नए आयाम स्थापित किए हैं। हमारे विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे हैं। यह उत्सव उनके प्रयासों और समर्पण का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का समापन-
कार्यक्रम के समापन पर उप प्राचार्य अनुभव मिश्रा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उत्सव बच्चों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बाल भवन के प्रयासों में सहयोग बनाए रखने की अपील की।
दो दिवसीय इस वार्षिक उत्सव का समापन 23 नवंबर को होगा !कार्यक्रमो की मुख्य अतिथि डॉ. लता मुंशी होंगी। वे बच्चों की रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। डॉ. लता मुंशी, जो अपनी उत्कृष्ट साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान के लिए जानी जाती हैं, बच्चों के प्रदर्शन को और प्रेरणादायक बनाएंगी। इस अवसर पर बाल भवन समिति के सचिव उमर फारूक अली,कोऑर्डिनेटर फ़िज़ा कलीम, सीनियर स्टाफ मेंबर, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे !