छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बड़ी खबर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पूर्व सरपंच और उसके गुंडों ने बहाया पूरे परिवार का खून

मध्यप्रदेश। छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री का मामला, गांव के सोनी परिवार पर मकान निर्माण के दौरान हुआ विवाद। दो पक्षों में हुआ है विवाद दोनो पक्ष एक ही परिवार के है, जमीन का पुराना पारिवारिक विवाद था, दोनो पक्षों को लगी है गंभीर चोटें, दोनो पक्षों पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की जा रही,
गांव में खूनी संघर्ष, वीडियो आया सामने, मां,बाप, बेटी बेटे सबको किया लहूलुहान, बेटी पिता को बचाने आई तो जवान बेटी को भी मारा गया। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज। वहीं थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे नें जानकारी में बताया की मारपीट की घटना कों अंजाम देने वाले आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया गया हैं।