मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, नारायणपुरा रोड की वारदात, अस्पताल मे चल रहा घायलों का इलाज

छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महेबा मंडल अध्यक्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया! हमले मे घायल भाजपा नेता को लहूलुहान अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया है! घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली ओर ओरछा रोड पुलिस अस्पताल पहुंची है!
नारायणपुर रोड की ओर अपने दोपहिया वाहन से जा रहे भाजपा नेता मुकेश शर्मा के साथ जमकर मारपीट कर दी गयी! स्थानीय लोगो की मदद से खून से लथपथ पड़े मुकेश शर्मा को अस्पताल भेजा गया! कोतवाली और ओरछा रोड पुलिस अस्पताल पहुंची ओर हालातों का जायजा लिया! दूसरे पक्ष के साथ भी मारपीट की घटना की जानकारी मिली है! सभी पहलुओं को दृस्टिगत रखते हुए पुलिस ने प्रकरण मे कार्यवाही आरम्भ कर दी है।