छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
विश्वमहिला दिवस पर एनआरआई वंशिका अग्रवाल ने अपनी जन्मभूमि पर आकर किया प्रथम रक्तदान

छतरपुर। विश्वमहिला दिवस पर दुबई की वंशिका अग्रवाल ने अपनी जन्मभूमि पर आकर किया प्रथम रक्तदान। बात जब महिलाओं की आती है तब उनकी महत्ता हर क्षेत्र में देखने मिलती है और साबित करती है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।मध्यप्रदेश के छतरपुर नगर की रहने वाली वंशिका अग्रवाल जो कि दुबई की सॉफ्टवेयर कंपनी में अधिकारी है बहुत दिनों से रक्तदान की इच्छा जता रही थी।
अपनी जन्मभूमि नगर छतरपुर आने पर इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने अपना प्रथम रक्तदान किया और बताया कि रक्तदान से पीड़ितों की सेवा ही सच्ची सेवा है प्रथम रक्तदान का अनुभव आत्मिक सुकून देने वाला है मै हमेशा रक्तदान करती रहूंगी।