नगर को मिलेगी दूधिया रोशनी, किया गया भूमि पूजन

कटनी। कैमोर नगर परिषद विकास के राह पर एक और कदम विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा अनुसार कैमोर का विकास लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं देने का बादा होगा पूरा। नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने पोल विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया। जिससे आने वाले समय मे नगर परिषद नगर को दूधिया रोशनी से नगर को सुन्दर और आकर्षक बना देगी ।नगर अध्यक्ष मनीषा शर्मा का कहना है की विधायक विकास के लिए कभी कोई कमी नही छोडते तो फिर हम क्यो पिछे रहे विधायक की मंशा को पूरा करना हमारा कर्तव्य है।
उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कहा की हमारे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जैसा कोई नही जब भी हमने कोई भी विकास के लिए प्रस्ताव रखा विधायक जी ने उस पर हसकर अपनी अनुमति दी। पूर्व उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की हम विधायक के सिपाही है हमारा राजा जब विकास के लिए अपना खजाना लुटाते है तो हम अपने नगर का विकास क्यो न विधायक के मार्गदर्शन पर करे आज जो भी विकास हो रहा है वह सब संजय सत्येंद्र पाठक जी के मार्गदर्शन पर हो रहा है आगे भी इस विकास को बढाएगे।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)