उत्कृष्ट विद्यालय नंबर वन में साइबर सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
साइबर सुरक्षा जागरूकता से बच्चों का बचाव संभव यशदीप चतुर्वेदी साइबर एक्सपर्ट

मध्यप्रदेश। छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय नंबर वन में साइबर सुरक्षा यूथ प्रोग्राम के तहत कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें साइबर एक्सपर्ट यशदीप चतुर्वेदी द्वारा साइबर सुरक्षा के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में साइबर अपराध को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें शाला में अध्यनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए और इसके साथ साथ साइबर सुरक्षा यूथ प्रोग्राम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए टी-शर्ट और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य शुशील कुमार उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा कुल मिलाकर साइबर सुरक्षा यूथ प्रोग्राम के सफल आयोजन से जहां बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी वहीं बच्चों में साइबर अपराध को लेकर भी बच्चे जागरूक होंगे।