छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध में सभी हिन्दू भाइयों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

छतरपुर। लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध में बंद का असर छतरपुर में अच्छा खासा देखने को मिला और बंद का लगभग 95% रहा। इसके बाद सर्व हिन्दू समाज ने भारी संख्या में एकत्रित होकर एक रैली निकाली और एसपी कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा पड़ी उसके बाद एसपी और कलेक्टर ने आकर सर्व हिंदू समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन कों लिया। इस ज्ञापन में पिछले कुछ समय में जिले भर में हुए लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों में कड़े एक्शन की मांग की। सुबह से ही पुलिस भी काफी सतर्क दिखाई दी और विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल देखने को मिला इसके अलावा पुलिस की सर्च पार्टियां लगातार भ्रमण करते रहे।