पीओ और पी1 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 6 कर्मचारियों पर होगी निलंबन की कार्यवाही, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का किया था औचक निरीक्षण
निर्वाचन कार्य में उदासीनता और लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही का नोटिस जारी

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने बुधवार को छतरपुर शहर के शासकीय विद्यालय क्रमांक 1 में चले रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 6 अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही जो चिकित्सीय अवकाश पर है उनको मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
6 अधिकारी-कर्मचारी पर निलंबन की कार्यवाही-
के लिए जारी हुआ नोटिस-
विधानसभा छतरपुर क्षेत्र क्र. 51 से पीओ पारश अग्रवाल आर ए ई ओ, महाराजपुर 48 से पीओ राकेश कुमार द्विवेदी, पी1 हरिंद्र कुमार अनुरागी माध्यमिक शिक्षक भदेसर, मलहरा 53 से पीओ छत्रपाल सिंह कृषि विकास अधिकारी, चंदला 49 से पीओ चार्ल्स इक्का माध्यमिक शिक्षक, बिजावर 52 से पीओ राजेंद्र कुमार व्यास सहा. शिक्षक पर निलंबन के लिए नोटिस जारी किया गया है।