विश्व एड्स दिवस पर जीएमसी में रैली
![](https://shaktinews.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241202-WA0436-780x470.jpg)
भोपाल। गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में विश्व एड्स दिवस, जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया । इसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक, पीजी और MBBS छात्रों ने भाग लिया। यह रैली आईसीटीसी स्टेट वायरोलॉजी लैब से प्रारंभ हुई और हमीदिया चिकित्सालय के ब्लॉक 2 में जाकर समाप्त हुई। वहां पहुंचकर सबने एड्स के विषय में सभी मरीजों और उनके परिजनों से बात की एवं HIV की जांच और उपचार तथा इससे बचाव के विषय में जानकारी दी।
जीएमसी की डीन डॉ कविता सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि HIV के मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करना न केवल मानवीय दृष्टि से गलत है बल्कि यह कानूनन अपराध है। हम सबको इन बातों का ध्यान रखना होगा । साथ ही माइक्रोबायोलॉजी की विभाग प्रमुख डॉ दीप्ति चौरसिया ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि HIV की जांच के लिए आगे आए और दूसरों को भी प्रेरित करें। ART के इंचार्ज डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि HIV के मरीजों को रजिस्टर कर उन्हें सरकार की ओर से निःशुल्क दवाइयां दी जाती है और समय समय पर आवश्यक जांच और उपचार भी दिया जाता है।
स्त्री रोग विभाग प्रमुख डॉ शबाना सुल्तान ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को अनिवार्य रूप से HIV की जांच कराना है जिससे समय पर उपचार मिल सके और होने वाले बच्चे को HIV संक्रमण से बचाया जा सके। इस रैली में HIV की जांच और उपचार से संबंधित ICTC, ART, और PPTCT के सभी कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें ICTC से अनिसा फातिमा ने सभी को HIV के खतरे से सावधान करते हुए रोकथाम के संबंध में बताया।
उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में HIV की जानकारी और इससे बचाव के लिए जीएमसी, हमीदिया और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मिलकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।