फायर कर हत्या का प्रयास व मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त दो अवैध हथियार देशी कट्टा, ट्रैक्टर जप्त

छतरपुर। विगत दिवस थाना गढ़ी मलहरा के ग्राम निवारी में सागर कानपुर हाईवे में आरोपियों द्वारा लाइसेंसी शराब के ठेके के मुनीम एवं उसके साथियों के साथ रास्ता रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, हत्या करने के नियत से अवैध हथियार कट्टे से फायर किया गया था, संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई गई थी। थाना गढ़ी मलहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं साक्ष्य एकत्र किए। एकत्रित साक्ष्य पीड़ित एवं साक्षियों के कथन अनुसार थाना गढ़ी मलहरा में 7 नामजद आरोपियों सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास, रास्ता रोक कर मारपीट, संपत्ति को क्षति सहित सुसंगत धारा एवं आयुध अधिनियम की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित 5 आरोपियों-
1. धीरेंद्र सिंह ठाकुर पिता बलराम सिंह निवासी ग्राम निवारी
2. सत्येंद्र सिंह ठाकुर पिता गणेश सिंह निवासी ग्राम निवारी
3. पंकज रैकवार पिता रमेश चंद्र निवासी ग्राम निवारी
4. विकास यादव पिता रन सिंह यादव निवासी ग्राम निवारी
5. रोमिल राय पिता करण राय निवासी ग्राम खौप
को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से घटना में एक 315 बोर का कट्टा, एक 12 बोर का कट्टा, एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी सत्येंद्र सिंह के विरुद्ध हत्या, मारपीट के 3, धीरेंद्र सिंह के विरुद्ध अवैध वसूली, पंकज रैकवार के विरुद्ध मारपीट के दो अपराध पूर्व से दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक सुरभि शर्मा, थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक प्रशांत सेन, थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य, उप निरीक्षक अजीत टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक किशन लाल, संतोष सिंह, भैया लाल, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, रामलाल, जनक सिंह, दीपेंद्र सिंह, हजरत, किशोरीलाल, हनुमानदीन, आरक्षक सूरज यादव, सत्येन्द्र सिंह, श्री राम, भजन, अनीश, जुबेर, रामकिशोर, अरविंद, रामदास, मनोज यादव, संदीप अहिरवार, संदीप यादव एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।