मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
जगत में दो वास्तु में दुर्लभ है एक सत्संग दूसरा संत दर्शन–किशोर दास जी महाराज वृंदावन धाम
श्री भक्तमाल कथा का आयोजन

गढ़ाकोटा। नगर के सिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम में भार्गव परिवार के विशेष सहयोग महंत श्री हरिदास महाराज जगदीश स्वामी मंदिर पटेरिया धाम गढ़ाकोटा के द्वारा पांच दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का आयोजन का शुभारंभ दिनांक 8 दिसंबर 2024 से हो गया, अनेकों संत महात्माओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की वृंदावन से पधारे किशोर दास जी महाराज के मुखारविंद से भक्तमाल कथा का श्रवण करने सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि मातृशक्ति ने उपस्थित होकरकथा का रसपान किया।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर पुरुषोत्तम लाल पटेल)