गौतम परिवार के लाडले ने दी साकार सपनो को उड़ान, अण्डर 19 क्रिकेट टीम में आल राउण्डर खिलाड़ी के रूप में चयनित हुए युवराज

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर के कुलाधिपति महोदय डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम के सुपुत्र कुंवर युवराज सिंह गौतम डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश की तरफ़ से क्रिकेट अण्डर 19 टीम में आल राउण्डर खिलाड़ी के रूप में चयनित किए गए।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं युवराज के चाचा डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम ने उत्साहित होकर कहा कि हमारे कुल के युवराज के लिए कुछ असम्भव नहीँ वह सुनिश्चित ही अपने खेल कौशल से देश के हर इंसान के हृदय में जगह बनाकर अपने देश प्रेमी होने का प्रमाण देगा। आज वह आस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने के लिए इंदौर एयरपोर्ट से पूरी टीम के साथ रवाना हुए हम सभी युवराज के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते है। निश्चित तौर पर बुन्देलखण्ड का यह लाल अस्ट्रेलिया में क्रिकेट के क्षेत्र में अपने बुंदेलखंड क्षेत्र एवं भारत देश का नाम रोशन करेगा।