मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बागेश्वर धाम के सेवादार गोलू महाराज पर लगे जमीन हड़पने के आरोपी

बागेश्वर धाम के आसपास जमीन खरादने वालों के साथ कदारी के पूर्व सरपंच पर झोलमोल और धमकी का आरोप
छतरपुर। बागेश्वर धाम इलाके में होटल खोलने के लिए 8800 वर्गफुट जमीन खरीदने वाले उप्र के मुजफ्फरपुर के दीपक गोयल ने SP ऑफिस में की शिकायत , 75 लाख ली थी जमीन, रजिस्ट्री के बावजूद कब्जा नहीं लेने दे रहे बिचौलिए।

पीड़ित दीपक ने कहा बागेश्वर महाराज से भी करूंगा शिकायत। उनके नाम की भी देते है ये लोग धमकी। दूसरे प्रदेशों के लोगों को 75 लाख से 1 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री कराकर अब कब्जा देने के बजाय गायब करवाने की धमकी। पहले जमीन दिलाते है फिर कुछ समय बाद उसका मूल्य बढ़ जाने पर खरीददार को जमीन छोड़ने की धमकी देते है। बागेश्वर धाम के सेवादार एवं कदारी के पूर्व सरपंच गोलू महाराज के खिलाफ SP ऑफिस में हुई शिकायत।











