पुलिस द्वारा जिले के सभी शासकीय, प्राइवेट विद्यालयों, छात्रावास एवं कोचिंग सेंटर में छतरपुर पुलिस संपर्क नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर के लगाए जा रहे बैनर
छात्र-छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की दी जा रही जानकारी

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उच्च एवं उच्चतर शासकीय विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। निर्भया मोबाइल, महिला पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल भ्रमणशील है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से वार्ता कर पुलिस हेल्पलाइन नंबरों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों के नंबर साझा किए गए। बैनर जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर संबंधित थाना, बीट प्रभारी सहित हेल्पलाइन नंबर अंकित है, लगाए जा रहे हैं।
प्रत्येक थाने में बाल मित्र थाना भी है, स्कूली बच्चों को बाल मित्र पुलिसिंग के संबंध में जानकारी देकर अवगत कराया जा रहा है। एवं पुलिस की कार्यप्रणाली भी बताई जा रही है।
जिले के उच्च, उच्चतर, स्नातक शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालय, छात्रावास एवं कोचिंग सेंटर में पुलिस टीम जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर रही है। हेल्पलाइन नंबर, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी एवं संबंधित पुलिस अधिकारी के संपर्क नंबर साझा किये जा रहे हैं। *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं डिवाइस का गलत इस्तेमाल मत करें, नकारात्मक स्टोरी एवं स्टेटस ना डालें। दुष्प्रभाव से दूर रहें, शिक्षा को महत्व दें।
गलत संगत में ना पड़े, अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी संपर्क नंबर या शिकायत पेटी के माध्यम से पुलिस तक पहुंचाएं, पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। विद्यालय के अध्यापकों, स्टाफ से वार्ता कर स्थितियों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय के बाहर अनावश्यक खड़े, एवं एकत्र होने वालों पर निगरानी की जा रही है।