छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार सहित पकड़े गए 9 आरोपी
5 दिनों में जिले में करीब 80 आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
सिविल लाइन-
आरोपी हर्ष विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा 315 बोर के अवैध देसी कट्टा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पूर्व में आरोपी का सोशल मीडिया में अवैध हथियार प्रदर्शन वायरल हुआ था।
कोतवाली-
आरोपी अजीम मंसूरी पिता फूलन मंसूरी 21 निवासी राजनगर रोड छतरपुर को अवैध देशी कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी की अवैध हथियार सहित फोटो वायरल हुई थी।
नौगाँव-
आरोपी नरेश राजपूत पिता राम रतन निवासी ग्राम मानपुरा को अवैध धारदार हथियार लोहे का बका सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी नदीम राइन उर्फ शाका निवासी वार्ड का नंबर 13 नौगांव को धारदार हथियार लोहे के बका सहित गिरफ्तार किया गया।
बमीठा
आरोपी विजय पिता कालीचरण अहिरवार निवासी नंदलाल का पुरा थाना खजुराहो को लोहे का बका सहित, आरोपी सुरेंद्र रैकवार पिता रतन रैकवार निवासी ग्राम चुरारन को धारदार हथियार लोहे का बका सहित, आरोपी नोनेलाल कोरी पिता पूरन निवासी मझगवां को अवैध धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
बमनौरा
आरोपी देवचंद पिता मानक लाल अहिरवार निवासी बमनोर को धारदार हथियार छुरा सहित गिरफ्तार किया गया।
बिजावर-
आरोपी अभिषेक सिंह पिता गुलाब सिंह निवासी ग्राम भरगुंवा थाना बिजावर को धारदार हथियार लोहे का छुरा सहित गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपियों से अवैध हथियार जप्त कर उनके विरुद्ध संबंधित थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया। अवैध हथियार के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।