हर वर्ग के उत्थान के लिए हैं कांग्रेस के वचन
आलोक चतुर्वेदी ने शहर और गांव में किया जनसंपर्क

छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा निरंतर अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से आम जनता तक कांग्रेस के द्वारा लाए गए घोषणा पत्र के वचन को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बीते रोज छतरपुर शहर के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12, लक्ष्मनपुरा, पुरवा, सुकवां, टपरियन, कूंढ़ का दौरा कर जनता तक कांग्रेस के वचन पहुंचाए।
इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र प्रदेश की जनता को एक कल्याणकारी सरकार देने का ऐलान है। इस वचन पत्र में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, पुरूषों सहित गरीबों, व्यापारियों का ख्याल रखा गया है। यह वचन पत्र शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रदेश के उत्थान की बात करता है। वचन पत्र के माध्यम से कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश के सभी किसानों का जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख रूपए तक का कर्ज माफ होगा, नारी सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपए दिए जाएंगे। घरेलू गैस सिलेण्डर 500 रूपए का मिलेगा। 100 यूनिट तक की बिजली माफ होगी और 200 यूनिट तक की बिजली आधी दरों पर मिलेगी। प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को लागू भी कराया जाएगा। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने जनता से अपील की है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि प्रदेश और छतरपुर में विकास की एक नई इबारत लिखी जा सके।