छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मतदान दल गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें: जिला निर्वाचन अधिकारी
बड़ामलहरा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण प्रशिक्षण में अनुपस्थितों पर कार्यवाही के निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने गुरुवार को बड़ामलहरा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में चले रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने कहा कि पोलिंग पार्टियां पूरी गहनता से सीखें और शंका होने पर प्रश्न करें ताकि मास्टर ट्रेनरों द्वारा त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा प्रशिक्षण से चुनाव प्रक्रिया आसान हो जाएगी और सभी मतदान दल के सदस्य ट्रेंड रहेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बाद किसने क्या और कितना सीखा इस आशय के लिए टेस्ट लिया जाता है। टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नही होने पर संबंधित को रिट्रेंड किया जाता है।