छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

कलेक्टर और एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से चर्चा की

मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा मतदाताओं से अपील बिना किसी डर भय के करंे मतदान

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 कराये जा रहे हैं। जिले में स्वतंत्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है और सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा क्रिटिकल और सामान्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जी.आर. एवं एसपी श्री सांघी ने मुंगवारी, घिनौची, भगवां सहित अन्य ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर अंकित की गई जानकारी देखी। साथ ही दिव्यांगजनों और बुजुर्गो के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का देखा और सीसीटीवी कैमरों के लगे होने की जांच की। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर महिला पुरूष मतदाताओं से वोट डालने के संबंध में चर्चा। कलेक्टर ने कहा कि मतदान के समय किसी प्रकार का कोई तो दबाव तो नहीं बनाता। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बिना किसी प्रलोभन और डर भय के निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जानकारी में लाएं। जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिले में स्वतंत्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। यदि कोई असामाजिक तत्व इसमें बाधक बनता है तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी प्रशांत अग्रवाल, एसडीओपी व जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button