नारायण तिवारी रिश्वतखोरी करते एक ऑडियो फिर हुआ वायरल, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की छवि धूमिल कर रहा
जिला पंचायत में सभी अधिकारियों के नाम पर करता है नारायण वसूली ऑडियो में सुनाई दे रहा है किस तरह बहाल कराने के नाम पर मांग रहा रुपए, बिजावर और बड़ा मलहरा की पंचायतों में रहता है ज्यादातर इसका हस्तक्षेप नारायण की कॉल रिकॉर्डिंग से हो सकता है बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश। छतरपुर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ की छवि धूमिल कर रहा नारायण, नारायण तिवारी का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साफ तौर पर 20 से 25000 रुपए की मांग कर रहा है।
नारायण कह रहा है कि 20000 से 25000 की व्यवस्था कर लो तो मैं बहाल करा दूंगा मैंने अपने जीजा को भी बहाल कराया था कोर्ट जाने से कोई फायदा नहीं कोर्ट में सिर्फ पैसा बर्बाद होता है मेरे जीजा ने भी ₹100000 कोर्ट में बर्बाद किया तुम 20 से ₹250000 की व्यवस्था कर लो फिर तुम जो कहोगे मैं सब करा दूंग।
यह अधिकारियों के नाम पर खुलेआम पैसा मांगते हुए नजर आ रहा है जिला पंचायत के अधिकारी भी इसके ऊपर अपनी छत्रछाया बनाए हुए हैं नहीं तो कई बार शिकायत होने के बाद भी नारायण तिवारी को उसके मूल पद पर क्यों नहीं भेजा गया अब यह ऑडियो वायरल होने पर देखना होगा कि छतरपुर के ईमानदार कलेक्टर संदीप जी आर एवं जिला सीईओ तपस्या सिंह परिहार नारायण के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर अधिकारी अपनी छत्रछाया बनाए रखते हैं!