मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

13 वे अद्वैत जागरण युवा शिविर राजकोट, गुजरात में आयोजित, गढ़ाकोटा कॉलेज के हार्दिक ने की सहभागिता

गढ़ाकोटा। अद्वैत जागरण युवा शिविर जो कि प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है, में पूरे भारत वर्ष से 50 युवाओं का चयन किया जाता है जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के होनहार विद्यार्थी हार्दिक जैन का चयन हुआ ।यह एक 10 दिवसीय आवासीय शिविर है , जिसमें देश के युवाओं को स्वयं को जानने की यात्रा के अतिरिक्त/ अध्यात्म, योग, ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

13 वा अद्वैत जागरण युवा शिविर 11 से 20 मार्च तक राजकोट, गुजरात में स्वामी परमात्मानंद जी सरस्वती के सानिध्य मे आयोजित हुआ, जिसमें 50 युवाओं ने सहभागिता की, इस शिविर मे मध्यप्रदेश के अतिरिक्त देश के कई राज्यों के युवाओं ने भी सहभागिता की। इस दौरान शिवरार्थियों को तत्त्वबोध का अध्ययन कराया गया, इसके अतिरिक्त योग एवं ध्यान हेतु भी प्रशिक्षण दिया गया , शिविर की रूपरेखा के अनुरूप 1 दिवस ⁰तीर्थ दर्शन का होता है, जिसमें शिवरार्थियो को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और पुण्यभूमि गिरनार के दर्शन कराए गए।

हार्दिक बताते है कि शिविर में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरना होता है, जिसकी जानकारी आपको एकात्म धाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हो जायेगी, चयन प्रक्रिया न्यास द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर होगी एवं चयन के उपरांत आपको ई – मेल आदि के माध्यम से सूचना दी जायेगीl आगे बताते हैं कि युवाओं के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें वह एक व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हुए स्वयं का विकास सुनिश्चित करते हैं और निश्चित तौर पर हमारे बीच के अन्य युवाओं को भी इस शिविर में सहभागिता हेतु प्रयत्न करने चाहिए।

हार्दिक को इस उपलब्धि के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ०ए०के० सिन्हा, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०एस०बी विश्वकर्मा, हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम भारती, सुश्री आकृति खरे, डॉ०कलसिंह पटेलिया एवं महाविद्यालय के स्टाफ सहित अनेक विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button