नाबालिक बच्ची के पैर में गोली मारने वाले खूंखार बदमाश मंजू पटेरिया गिरफ्तार
मंजू पर 40 से ज्यादा मामले है दर्ज

मध्यप्रदेश। छतरपुर कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर का एक ओर खुलासा नाबालिक बच्ची के पैर में गोली मारने वाले खूंखार बदमाश मंजू पटेरिया गिरफ्तार,40 से ज्यादा मामले दर्ज है मंजू पर, 18 मार्च 2024 की रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई की विश्वनाथ कॉलोनी में एक बालिका के पैर में गोली लग गई है।
थाना कोतवाली पुलिस ने शीघ्रता के साथ ही मौके पर पहुंची एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाते हुए नाबालिक बालिका उम्र 15 वर्ष को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण, पीड़िता एवं परिजनों तथा साक्षियों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में भारतीय दंड विधान की हत्या के प्रयास एवं विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या की प्रयास के नामजद आरोपी मंजू पटेरिया उम्र 35 वर्ष निवासी शुकराना मोहल्ला बड़ा मलहरा की हर संभावित एवं संबंधित स्थान में छापे मार कार्यवाही की गई।
मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी मंजू पटेरिया को थाना बाजना, थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र में घूमने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली, थाना बड़ा मलहरा, थाना बाजना संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि उसका एक अन्य व्यक्ति से विवाद हुआ था, आवेश में आकर गोली चला दी थी जो बालिका के पैर में लग गई। आरोपी मंजू पटेरिया के पास से एक काले रंग की क्रेटा कार जप्त की गई। अन्य संबंधित आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी बड़ा मलहरा कमल सिंह, थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक राजेश सिकरवार एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।