मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
अर्धविक्षिप्त युवक पानी की टंकी पर चढ़ा पुलिस ने पानमसाला की लालच दिखाकर नीचे उतारा

छतरपुर। बमीठा थाना अंतर्गत चन्द्रनगर में एक युवक अपने मामा के यहाँ चन्द्रनगर में आया था आज सुबह सुबह बाबूलाल रैकवार अर्धविक्षिप्त युवक पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गयाटंकी पर चढ़ कर जोर जोर से चिल्ला रहा था।
युवक को टंकी पर चढ़ा देखकर लोग एकत्र हो गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी प्रधानारक्षक रईश बाबू, रक्षक रकेध, कोटवार मुकेश को लेकर टंकी के पास पहुचे कोटवार मुकेश रजक ने देखा बाबूलाल रैकवार टंकी पर चढ़ा जो गुटका खाने का शौकीन हैं उसने अर्धविक्षिप्त युवक को जैसे ही गुटका दिखाकर खाने खाने की लालच दी बाबूलाल टंकी से उतरकर नीचे आ गया पुलिस की मानवता एव सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बची।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











