कलेक्टर के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक अंधियारा को जारी किया नोटिस

एसआईआर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और कार्य में रुचि नहीं लेने पर हुई कार्यवाही
@छतरपुर जसं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जैसवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे ने मोहनी शाक्य प्राथमिक शिक्षक प्रा. शाला अंधियारा बीएलओ मतदान केंद्र 17 विधानसभा क्षेत्र मलहरा द्वारा निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

नोटिस में कहा गया कि 30 अक्टूबर 2025 को बीएलओ प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु यह अनुपस्थित रहीं। न ही इनके द्वारा गहन पुनरीक्षण के कार्य में कोई रूचि ली गई और न ही दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से किया गया है। इस प्रकार राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में कोई रुचि न लेने अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किया जाना पाया गया है।

उक्त कृत्य शासकीय कार्यों में लापरवाही उदासीनता किया जाना परिलक्षित होता है। अतः इस संबंध में कारण स्पष्ट करे क्यों न कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। नोटिस प्राप्ति से 3 दिवस के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। समय अवधि में उत्तर प्राप्त न होने या समाधान कारक न होने से संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही कर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगे।











