छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
शहर में घुसा बारहसिंगा मचा अपरा तफरी का माहौल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना सिविल लाईन अंतर्गत बार्ड न 21 में सुबह-सुबह बुंदेलखंड आईटीआई कॉलेज के पास ek बारहसिंगा देखने को मिला। जिससे लोगों में अपना तफरी का माहौल, वन विभाग की टीम को सूचना देने पर, 2 घंटे बाद पहुंची टीम, लेकिन पकड़ने में असमर्थ, 5 घंटे में भी नहीं पकड़ पाए, वन विभाग जानवर को, शहर के लोग डरे दिखाई दे रहे हैं, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी तेंदुए का तांडव शहर में मचा था, विगत दिनों की पन्ना जिले में महिला को शेर ने शिकार बनाया था। कहीं ना कहीं वन विभाग पर सवाल और निशान खड़े हो रहे हैं, कि आखिरकार वन विभाग की टीम कर क्या रही है। शहर में आए दिन, जंगली जानवर घुस आते हैं, लेकिन बनवा की टीम को सुद ही नहीं है।