मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

मैं ग्राम एवंअपने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने हर संभव प्रयास करूंगा: अंकित मिश्रा सरपंच

गढ़ाकोटा। रहली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सजरा में आज दिनांक 22.12.2024 मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें सामाजिक न्याय विभाग से पेंशन आवेदन 5 एवं लोक स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड 42 बनाए गए राशन पात्रता पर्ची हेतु तीन आवेदन प्राप्त हुए एवं महिला एवं बाल विकास विभाग लाडली लक्ष्मी योजना 15 ,आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में उमेश कुमार शुक्ला बीपीओ लोकमन वैशृय गोविंद चौरसिया ऐस ई अजय उपाध्याय डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग अंकित चौरसिया पटवारी हरगोविंद यादव सचिव राजेश सिंह मरावी बी सी खेल विभाग दयाराम लड़िया जीआर एस ग्राम पंचायत अंकित मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायतसजरा, अनिल मिश्रा विशेष पटेल सुनीता पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अभी मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदाबाई पटेल आंगनबाड़ी सहायिका माया पूना आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी ने अपनी गर्मियों में उपस्थिति प्रदान की एवं अपनी समस्याओं को सचिव महोदय के समक्षरजिस्टर्ड किया। पुरुषोत्तम लाल पटेल पत्रकार द्वारा जर्जर ग्राम पंचायत को ध्वस्त करने एवं नवीन आंगनबाड़ी स्वीकृत किए जाने बाबत श्मशान घाट बाउंड्री वॉल आंगनबाड़ी बाउंड्री वॉल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाउंड्री वॉल शौचालय एवं पूर्व से स्वीकृत स्वास्थ्य विभाग द्वारा औषधालय निर्माण अतिथि शिक्षक दिया जाए आवेदन प्रस्तुत कर उनके आवेदन लिए कार्यक्रम में नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कराई गई कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार जल एवं उपस्थित अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button