स्वास्थ्य शिविर मे 470 हितग्राही हुए लाभान्वित
मरिजो की जाच के साथ निशुल्क दवाओ का हुआ वितरण

कटनी। विजयराघवगढ़ शासकीय स्वास्थ्य केंद्र मे सिविल सर्जन डाक्टरों ने शिविर मे सहभागिता निभाई मरिजो का बडे ही सरल सहज स्वाभाव के साथ जाच व इलाज कर निशुल्क दवाई वितरित की। शिविर मे आए मरिजो व साथियों के लिए जल पान व ब्लड डोनट करने वाले दान दाताओं आदी के लिज फल फूल के साथ एनर्जी जुस का वितरण किया गया।
विजयराघवगढ़ ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद कुमार ने सफलतापूर्वक स्वास्थ्य शिविर आयोजन के पश्चात सहयोगियों आए हुए डाक्टरो का आभार प्रकट करते हुए शिविर की जानकारी देते हुए बताया की कटनी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर के अठया के निर्देशन व जिला पंचायत सीओ शेशोर गेमावत के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मे आयोजित हुआ। स्वास्थ्य शिविर मे कुल 470 केस प्राप्त हुए। 470 मरिजो मे विभिन्न विभाग के थे स्त्री रोग विभाग मे 55, नेत्र विभाग मे 55, सर्जन विभाग मे 54, न्यूरो सर्जन मे 88 मेडिसन मे 72, ब्लड डोनट मे 25, दंतरोगी विभाग मे 65 आयुष्मान कार्ड विभाग मे 70 वर्ष से अधिक ब्रध 35 मरीजों की उपस्थिति दर्ज हुई। डाक्टरों की टीम ने प्रत्येक मरीजों की जाच की मरीजों को इलाज के पश्चात कटनी एमजीएम स्वास्थ्य केंद्र द्वारा तथा विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दावाओ का निशुल्क वितरण किया गया।
सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिविर मे सामिल हुए व सभी ने अपना अपना सहयोग दिया प्रमुख रुप से न्यूरो सर्जन डाक्टर सुशांत पाटिल, मेडिसिन हैड डाक्टर रवि कुमार, ब्लड डोनट विभाग से मोहित श्रीवास्तव, दंतरोग विशेषज्ञ शरद कुमार, अर्चना शुक्ला, तथा विजयराघवगढ़ ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद कुमार डाक्टर आभाष तिवारी आकाष चौरसिया अजय वर्मा अम्बुज त्रिपाठी विपिन पटेल अम्बुज मिश्रा शारदा साहू देव मौर्या मयंक मिश्रा निलमा पालस रत्ना सिंह अशोक जागडे दयानंद गोयल जन प्रतिनिधियों मे मनीष मिश्रा जयवंत सिंह चौहान नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा हरिओम वर्मन श्रीराम सोनी मनीष नावेद अंकुश ग्रोवर आशुतोष सराफ प्रशासनिक अधिकारियों मे एसडीओपी केपी सिंह थाना प्रभारी रितेश शर्मा आदी। डाक्टर विनोद ने सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहयोगियों पत्रकारों आदी का आभार प्रकट किया।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)