मध्यप्रदेशकटनी
होटलो ढावो पर शराब पिलाना पड सकता है महंगा
होटल ढावा संचालको पर गिर सकती है पुलिस की गाज

कटनी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने एसडीओपी केपी सिंह के नेतृत्व मे होटल ढावा मे चैकिंग की गयी व होटल संचालको को समझाइस देते हुए थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने कहा की भोजन के साथ अवैध शराब पिलाना गैरकानूनी है।
होटल और ढावा मे सिर्फ भोजन का विक्रय करे अवैध शराब पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वही कुछ ढावो मे चैकिंग के दौरान अवैध रुप से भोजन के साथ शराब पिलाने वाले ढावा संचालको के विरुद्ध दबिश देकर नियमा अनुसार कार्यवाही भी की गयी। रितेश शर्मा ने बताया की कटनी जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन तथा विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह के नेतृत्व मे होटलो ढावो मे चैकिंग कर अवैध रुप से शराब पिलाने वाले ढावो के विरुद्ध दबिश देकर कार्यवाही की गयी।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)