मध्यप्रदेशगौरिहारसागर संभाग
चुनावी विवाद के चलते दबंगों ने घर पर बरसाई गोलियां, महिला और मासूम बच्चा हुआ जख्मी

छतरपुर। जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम कितपुरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां खंगार परिवार के चार लोगों ने प्रजापति परिवार के घर के बाहर से गोलीबारी कर दी। बता दें कि इस घटना में एक महिला और उसका मासूम बच्चा जख्मी हो गया है। घायल महिला और बच्चे को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए थे, जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।