ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में करेंगे बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
ग्वालियर किले पर उतरेंगे 3:30 बजे विशेष विमान से मोदी

मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के यात्रा रूट पर पुलिस ने दो बार रिहर्सल की है। प्रधानमंत्री दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर किले पर उतरेंगे। उसके बाद स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर यहां तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं। पीएम ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे के चलते 26 जगहों पर ट्रैफिक रुकेगा। वहीं आज किले में जाने पर रोक रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा था बुलावा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां स्कूल के बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों एवं शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे।