भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है: अरविंद पटैरिया
राजनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने किया ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क

छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाय, फकीरापुरा, चौबर, जमुनिया, भुस्का, विक्रमपुरा और पहाड़ी मैमारू सहित करीब एक दर्जन ग्रामों का दौरान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप वोट उसी को दें जो आपके बीच रहकर काम करे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई ऐसी योजनायें शुरू की हैं जिनसे हर वर्ग का जीवन स्तर सुधरा है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना जहां माताओं-बहनों को सबल बना रही है तो वहीं किसानों को सम्मान निधि देकर उन्हें सहारा देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। लाड़ली बहनो की आर्थिक मदद देकर हमने उनका सम्मान बढाया है और संबल योजना के माध्यम से लोगों को सहारा दिया है। आयुष्मान योजना से मंहगा इलाज को आसान बनाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। इसलिए मतदान के समय आप यह ध्यान रखें कि जो आपके काम आया है और आगे आएगा वोट उसी को देना है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर वोट लेने वाली सरकार है। कांग्रेस की सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना जैसी लाभकारी योजनाओं को बंद करके आप सबके साथ खिलवाड़ किया था उससे भूल मत जाना, क्योंकि दोबारा सरकार बनी तो फिर से उसी की पुनरावृत्ति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे और आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बन गया है। भाजपा जो कहती है वही करती है जबकि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है।