छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
कर्तव्य पथ पर शहीद होने वाले पुलिस जवानों को कलेक्टर ने श्रद्धांजलि दी

छतरपुर। पुलिस स्मृति शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर शहीद होने वाले पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शहीद पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने विगत वर्ष देश में शहीद हुए 188 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम वाचन किये और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एएसपी विक्रम सिंह और समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस अवसर पर शॉल श्रीफल से शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को सलामी दी गई।