छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

आरटीओ 7 दिवस तक शिविर के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस बनाएं: कलेक्टर

प्रकरणों का निराकरण न करने पर सीईओ बक्सवाहा सहित सुजारा सचिव पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदंड, 70 प्लस आयुष्मान कार्ड में खराब प्रगति पर नौगांव सीएमओ एवं जनपद सीईओ छतरपुर को कारण बताओ नोटिस

छतरपुर ज.सं। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टी.एल. प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा विभागवार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई।

नौगांव सीएमओ को 70 प्लस उम्र के आयुष्मान कार्ड न बनाने एवं खराब प्रगति के लिए एससीएन जारी करने के निर्देश दिए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्राप्त आवेदन के लिए छतरपुर, लवकुशनगर, बिजावर और बड़ामलहरा को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से पूर्ण करने एवं पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने को कहा। सीईओ जनपद बक्सवाहा से अप्रसन्नत व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए भूमि अनुज्ञा को जल्द प्राप्त कर आवेदन को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं कार्यशैली में सुधार के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान राजस्व विभाग के तहत नक्शा तरमीम की संख्या पोर्टल पर मिलान न होने, ईडब्ल्यूएस, आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के आवेदनों की समीक्षा की गई। आरटीओ छतरपुर को टीएल में अनुपस्थित रहने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आरटीओ विभाग को 7 दिवस में अलग-अलग जगह कैंप लगाकर, जनकल्याण शिविरों में प्राप्त लर्निंग लाइसेंस के आवेदनों का निराकरण करवाने और छतरपुर के हायर सेकण्डरी की बच्चियों को प्राथमिकता से लाइसेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की दिसंबर माह की ग्रेडिंग रिपोर्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए लवकुशनगर की प्रशंसा की गई।

रेन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश-
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी के तहत समय सीमा से बाहर प्रकरणों का निराकरण ना करने के लिए सीईओ जनपद बक्सवाहा एवं सुजारा ग्राम पंचायत के सचिव पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए एवं सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपदों को रेन बसेरा का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया।

आदेशों के अमल की जानकारी रिकॉर्ड रूम में दर्ज कराने के निर्देश-
कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा छतरपुर जनपद सीईओ को 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की प्रगति 20 प्रतिशत से कम होने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए और सीएम हाउस एवं सीएम मॉनिट के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। खनिज के अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण एवं उन पर अधिरोपित शस्ति की प्रति हफ्ते की प्रगति की समीक्षा की गई। छात्रावास निरीक्षण में बिंदुवार जानकारी न होने पर जिला संयोजक आदिम जाति से अप्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही एसडीएम बक्सवाहा एवं बिजावर को अनुसूचित जाति के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाने के लिए निर्देशित किया एवं समय सीमा के अंतर्गत सभी विभाग प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें, उच्च शिक्षा विभाग को निजी महाविद्यालयों के सत्यापन के लिए सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को अपने आदेशों की अमल रिपोर्ट रिकॉर्ड रूम में दर्ज करवाने के निर्देश दिए और डीपीसी को भवनविहीन विद्यालयों एवं जीर्ण शीर्ण भवनों की जानकारी देने को कहा।

निक्षय मित्रों का पंजीयन कराएं, ताकि टीबी मरीजों की मदद हो सके-
कलेक्टर ने टीबी अभियान अंतर्गत सभी अधिकारियों को निक्षय मित्र बनकर उनको फूड बास्केट, दवाई वितरण, एवं उनकी चिकित्सीय देखभाल करने के लिए कहा और सभी एसडीएम को जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग टीम की बैठक कर टीबी के संबंध में विस्तृत बिंदुओं पर चर्चा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारियों को निक्षय मित्र का शतप्रतिशत पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button