मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

कलेक्टर ने छात्रावासों में रिक्त सीटें होने पर जिला संयोजक आदिम जाति को कारण बताओ नोटिस के दिए निर्देश

छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण, कम्प्यूटर लैब, सोलर पैनल आदि की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए, कलेक्टर ने शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

छतरपुर। गुरुवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शिक्षा विभाग, प्रौढ़ शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीपीसी अरुण पांडे, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ. प्रियंका राय, बीआरसी, बीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत निःशुल्क साईकिल योजना की समीक्षा करते हुए योजना के अंतर्गत लाभान्वित छात्रों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन विकासखंडों में वितरण उपरांत साईकिले शेष है उन्हें अन्य विकासखंडों में वितरण के लिए भेजे। कलेक्टर ने छतरपुर जिले में सोलर पैनल की समीक्षा करते हुए जहां सोलर पैनल चल रहे हैं उनका सत्यापन पटवारियों से कराएं।

साथ ही बीओ, बीआरसी कंप्यूटर लैब आदि के संचालन का सत्यापन कराएं। उन्होंने कहा विद्यालयों में नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत ट्रेड्स जॉब रोल की समीक्षा करते हुए कहा कि ट्रेड्स को सीखने के लिए आवश्यक मशीन एवं उपकरण चालू स्थिति रहें। कलेक्टर ने एफएलएलएन में 93 शालाओं का कार्यपूर्ण निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए बीआरसी को निर्देशित किया और निपुन लक्ष्य 2024-25 के तहत 21 स्कूलों में जाकर छात्रों के शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए।

छतरपुर बीआरसी को अपार आईडी में खराब स्थिति एवं नौगांव बीओ को बिना जानकारी के उपस्थित होने पर शोकॉज, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के प्रमुखता से निराकरण के निर्देश-
कलेक्टर ने व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत जानकारी नही देने पर नौगांव बीओ को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में छतरपुर, राजनगर, बिजावर, बड़ा मलहरा को शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर ने ऑल लेवल सीएम हेल्पलाइन में नौगांव की अधिक होने पर शीघ्रता से बंद कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही 500 दिवस से ऊपर की शिकायतों को एक हफ्ते में में बंद कराने के निर्देश दिए। बैठक में छात्रों में दी गई छात्रवृत्ति के संबंध में भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अपार आईडी में खराब प्रगति पर छतरपुर बीआरसी को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अपार आईडी में एक सप्ताह में 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

चाइल्ड अपडेशन एवं अपार आईडी में प्रगति बढ़ाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश-
कलेक्टर ने यूडाइस योजना में चाइल्ड अपडेशन एवं गैप के विषय में एक सप्ताह का समय देकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं साथ ही यूडाइस ड्रॉपबॉक्स की समीक्षा करते हुए सभी बीआरसी को एमसीआरएस से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि कोई बच्चा शेष न बचे।

खाली सीटे होने पर संबंधित छात्रावासों के अधीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई-
जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023-24 में एससी एसटी को मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा की और आवास सहायता में छात्रावास में भरी रिक्त सीट एवं शिष्यावृती स्वीकृत एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि बिजावर छात्रावास की अनुसूचित जनजाति की 117 सीट खाली है जिसको लेकर जिला संयोजक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अधीक्षकों पर कार्रवाई प्रस्तावित करें। साथ ही छात्रावासों की कुल अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 300 सीटें खाली होने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 15 दिवस में सीटों को शतप्रतिशत भरें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में छात्रावास, आश्रमों में साज सज्जा सामग्री, छात्रावासों की निर्माणाधीन भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, पीएम आदर्श ग्राम योजना एवं स्वरोजगार योजना आदि की समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button