आध्यात्मिक
फिर से परम सौभाग्य प्राप्त होने वाले हैं, अवश्य सुनें परमपूज्य गुरुदेव भगवान श्री शक्तिपुत्र जी महाराज कों

डेस्क न्यूज़। देश एवं विदेश की जनता कों फिर से वह परम सौभाग्य 12 जनवरी 2025 दिन रविवार कों प्राप्त होने वाले हैं, जब सुबह 10 बजे धर्म सम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज bmks चैनल पर लाइब आकर आपने चिंतनो से माँ के भक्तों कों क्या नई दिशा देते हैं अवश्य सुनें।
अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥ १ ॥
जो समस्त ब्रह्माण्ड को अखण्ड, मण्डलाकार रूप में व्यापक है, जो चर (गतिशील) और अचर (अचल) सम्पूर्ण सृष्टि में व्याप्त है, ऐसे परमतत्व का बोध कराने वाले गुरु है। ब्रह्मांड के प्रत्येक हिस्से में, हर जीव और पदार्थ में, परमात्मा अखण्ड रूप से व्याप्त हैं। वही परम पद (परमात्मा) को दिखाने वाले गुरुदेव को सत सत नमन ।