एसपी अगम जैन ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम दालौन में भ्रमण कर ग्राम वासियों से किया जनसंवाद

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु जनसंवाद किया जा रहा है।
आज दोपहर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम दालौन का भ्रमण किया, भ्रमण के पश्चात आयोजित जन चौपाल में गांव के बुजुर्गों, युवकों, नवयुवकों, किशोरों से जन संवाद किया। ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। ग्राम दालौन में पूर्व से विवादों से जुड़े दोनों पक्षों के लोगों को आमने-सामने लाकर समझाया गया। शांतिपूर्ण रहने, पुनः विवाद न करने की अपील की गई। किशोर, नवयुवकों से वार्ता कर स्थितियां जानी, शिक्षा एवं अनुशासन पर ध्यान दें, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें, शिकायत का मौका ना दें, भविष्य के बारे में सकारात्मक सोचें, अपील की।
अपराधिक गतिविधि, गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देते रहें, संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया गया। शांति एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया। जन संवाद में साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। अपराधिक प्रवत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्ती रखें, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब नशीली सामग्री के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए। भ्रमण एवं जनसंवाद में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।