श्रद्धांजलि योजना बनी परिवार का सहारा
अनुकंपा नियुक्ति पत्र पाकर सशक्त हुईं दो और महिलाएं

सागर। परिवार पर विपत्ति आने पर घर की महिलाएं स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण करने में सक्षम होती हैं। विपत्ति के क्षण में शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ मिलना तथा बिना देरी के अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो जाना किसी बड़े सहारे से काम नहीं। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने भी शासकीय सेवक की असमय मृत्यु पर घर की महिलाओं को अनुकंपा नियुक्ति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसी कड़ी में कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सागर जिले की दो महिलाओं श्रीमती गीता अहिरवार एवं श्रीमती इंदिरा को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। महिलाओं से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उनके पति का कुछ समय पहले स्वर्गवास हो चुका है। वे बताती है कि पति के जाने के बाद हम उन पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पडा था। वे बताती है कि उन्हें परिवार के भरण पोषण एवं भविष्य की चिंता भी सता रही थी।
परंतु श्रद्धांजलि योजना की पहल हमारे साथ-साथ हमारे परिवार के उज्जवल भविष्य का भी सहारा बन कर सामने आई है। अब हम अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पाएंगे और अपने बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाएंगे।