मध्यप्रदेशकटनी
दुखी परिवार के बीच पहुच दुख प्रकट करते हुए विधायक ने दी सान्त्वना

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक आज विजयराघवगढ़ वार्ड न 1 निवासी बृम्हण समाज के अध्यक्ष पूर्व शिक्षक प्रमोद मिश्रा जी के बडे भाई एसीसी मजदूरों के नेता विनोद मिश्रा जी के छोटे पुत्र का कुछ दिनो पूर्व ह्दय गती रुकने से स्वर्गवास हुआ था ईश्वर की इस विदारक घटना से दुखी होकर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक आज दुखी परिवार के बीच पहुचे और सभी को सान्त्वना दी।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)