मकर संक्रांति पर्व पर धार्मिक स्थलों, नदी, घाटों, मेला एवं पतंगबाजी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

छतरपुर। मकर संक्रांति पर्व पर शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल जिले के सभी धार्मिक स्थलों, घाटों, मेला परिसर में पुलिस तैनात एवं भ्रमणशील रही। पतंग बाजी को लेकर सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु पुलिस एडवाइजरी जारी की गई थी।बाजार परिसर एवं क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
जिले के धार्मिक स्थलों जटाशंकर, मतंगेश्वर महादेव मंदिर, भीमकुंड,मोनासैया, बागेश्वर धाम, हनुमान टोरिया सहित सभी धार्मिक स्थलों एवं जिले में लगे मेला जटाशंकर, भीमकुंड थाना राजनगर के खजुआ थाना बक्सवाहा क्षेत्र के पड़रिया, बरगढ़, बिजावर थाना के पाली गांव, थाना भगवा के सिंधन मेला, घुवारा चौकी के गुर्जन, सिमरिया मेला, पिपट के ग्राम किशनगढ़ मेला, थाना हिनौता क्षेत्र के ग्राम हथोंहा का मेला, थाना जुझार नगर के धंधा गिरी का मेला, थाना महाराजपुर क्षेत्र के चरण पादुका सिंहपुर मेला, थाना ईसानगर के ग्राम सलैया मेला, थाना चंदला के ग्राम पंचम नगर थाना अलीपुरा के छाती पहाड़ी मेला सहित जिले के सभी मेला स्थलों में पुलिस बल तैनात रहा।
साथ ही जिले के नदी घाटों बूढ़ा बांध, भीमकुंड, जटाशंकर, सुजारा बांध, छाती पहाड़ी, उर्मिल नदी सहित सभी घाटों में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बचाव दल एवं संसाधन के साथ पुलिस बल उपस्थित रहा। सभी स्थलों में पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था रही। थाना मोबाइल अतिरिक्त मोबाइल पार्टी निरंतर भ्रमण शील रहे। पर्व शांति पूर्वक एवं सुरक्षित संपन्न हुआ।