पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने वाली महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
अभियुक्ता सुंदरी उर्फ सोनाली थाना ओरछा जिला निवाड़ी के अपराध में पूर्व से लिप्त

छतरपुर। दिनांक 30 दिसंबर 2024 को थाना राजनगर में फरियादी धर्मेंद्र राजपूत निवासी चरखारी जिला महोबा की एक महिला एवं एक अन्य के द्वारा साजिश रच कर झूठे केस में फसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने संबंधी रिपोर्ट की गई थी, थाना राजनगर पुलिस ने फरियादी के कथन एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर थाना राजनगर में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं में महिला सहित दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध किया था।
पुलिस टीम द्वारा बारीकी से विभिन्न पहलुओं पर जांच एवं विवेचना की गयी। पुलिस टीम ने उक्त घटना कारित करने वाली महिला आरोपी सुंदरी उर्फ सोनाली रैकवार निवासी ग्राम खजवा थाना राजनगर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्ता को न्यायालय पेश किया गया। साजिश में शामिल रहे अन्य आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी राजनगर उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, उप निरीक्षक मनभरण सिंह, केपी दहिया, महिला पुलिस अधिकारी महिला आरक्षक अनीता, महिला आरक्षक नीतू, प्रधान आरक्षक हेमराज, विक्रम रेले, आरक्षक संजय, धीरेंद्र, शिवकुमार, अल्केश, अंकित, राजाराम, आसिफ, शत्रुघ्न, नारायण एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।