बुंदेली संस्कृति को जानने युवाओं ने आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत छतरपुर का भ्रमण किया

छतरपुर ज.सं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र छतरपुर के तत्वावधान में अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत छतरपुर जिले के 27 सदस्यीय युवाओं के दल द्वारा उज्जैन का भ्रमण करने के उपरान्त बुंदेली संस्कृति को समझने छतरपुर जिले एवं आसपास का विभिन्न धरोहरों का भ्रमण किया। साथ ही यहां की संस्कृति को समझा। इस पांच दिवसीय शिविर में नागरिक कर्तव्य पांच प्रण परिवर्तन बोध बुंदेलखंड का इतिहास नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास केन बेतवा लिंक परियोजना पर्यावरण एवं जल संरक्षण जैविक कृषि एवं जैविक खाद स्वच्छता अभियान एवं सामुदायिक विकास जैसे विषयों पर विषय विशेष विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस एवं ज्ञान योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गटका एवं मालवी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जहां विद्यालय के प्राचार्य सी के शर्मा ने ग्रुप लीडर शिवजीत सिंह एवं भारती कुमावत को शाल श्रीफल से सम्मानित किया इसके पश्चात दल के सदस्यों को विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन कराए गए 14 जनवरी को राज्य संग्रहालय धुबेला के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया एवं शहीद स्थल चरण पादुका पर टीम के सभी सदस्यों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दल प्रभारी शिवजीत सिंह ने बताया कि हमने बुंदेलखंड की संस्कृति को जाना यहां की बुंदेली बोली में बड़ी मिठास है यहां धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का अपना एक अलग महत्व है ऐसे कार्यक्रमों से हमें एक दूसरे की संस्कृति को जानने पहचानने का अवसर मिलता है