छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
खजुराहो CMO वंसत चतुर्वेदी की मेहनत लाई रंग, स्वच्छता ही सेवा में हुआ नम्बर बन

छतरपुर। खजुराहो ने एक बार फिर स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार में अपनी धाक जमाई है, जिसको लेकर खजुराहो CMO बसंत चतुर्वेदी के लगातार प्रयास ओर कड़ी मेहनत के चलते खजुराहो को 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान” के आयोजन में शानदार प्रदर्शन करने पर CMO खजुराहो को सम्मानित किया गया है,भारत सरकार द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया गया था।
इस अभियान में खजुराहो CMO बंसत चतुर्वेदी द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया,वही CMO की कार्यकुशलता ओर स्वच्छता के प्रति शानदार प्रदर्शन करने पर संचालनालय स्तर से पुरस्कृत किया किया गया, जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष अरुण अवस्थी,नोडल अधिकारी सुरेन्द्र खरे,उपयंत्री अमितेश अवस्थी की भी अहिम भूमिका रही।