कटनीजबलपुर संभागमध्यप्रदेश

जल संरक्षण के तहत सलैया पडखुरी मे तलाब का होगा गहरीकरण

उद्योगपति सरपंच ने किया भूमि पूजन, कहा विधायक के प्रयासों से कार्य को मिली स्वीकृति

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट ने सलैया पडखुरी मे तलाब गहरीकरण का कार्य करने जा रही है। यह बात उद्योगपति तथा सलैया पडखुरी के सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने कार्यक्रम के दौरान कहा। अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट कैमोर इन दिनों शिक्षा व अन्य कार्यों मे जन भागीदारी निभाते हुए छेत्री जन को लाभ पहुचा रही है। अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट कैमोर की समाज सेवी संस्था सीएसआर जो जन समस्याओं को लाभ पहुचा रही है।

सीएसआर हैड एएनएट विश्वास लगातार छेत्र का सर्वे कर जगह जगह सुविधाएं मुहैया कराई जाती है चाहे शिक्षा की बात हो या अशिक्षित लोगों को शिक्षित बनाने की बात हो या खेल का मैदान हो खिलाड़ियों का मनोबल बढाने मे भी कभी कोई कसर नही छोडी जाती इसी तारतम्य मे सलैया पडखुरी पंचायत मे तलाब गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट के सौजन्य से प्रारम्भ किया गया कार्य का शुभारंभ उद्योगपति निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक सलैया पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर के करकमलों द्वारा पूजन कर प्रारंभ कराया गया।

इस दौरान अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट कैमोर के पदाधिकारी व पंचायत के सचिव पंच आदी की उपस्थिति रही। सरपंच बाबू ग्रोवर ने बताया की तलाब गहरीकरण के कार्य के लिए पंचायत द्वारा विधायक महोदय से आग्रह किया गया था विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से अडानी फाउंडेशन सीएसआर ने सलैया पडखुरी मे जल संरक्षण के तहत तलाब गहरी करण कार्य करने जा रही है जिसके लिए मै अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट कैमोर व अपने छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार प्रकट कर्ता हू।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button