भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने लोगों को दशहरा की शुभ कामनाएं देकर तिलक लगाकर ,पान खिलाकर मांगा आशीर्वाद

छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने दशहरे के मौके पर गल्ला मंडी मे अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा अर्चना करके सब के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद गल्ला मंडी से प्रताप मार्केट राम गली बजरिया से पूरे बाजार क्षेत्र से होकर गाव की देवी तक जनसंपर्क करके व्यापारी भाइयों सहित आमजन को पान खिलाकर दशहरे की शुभकामना दीं।
इस दौरान उन्हीने सभी से 17 नवंबर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर छतरपुर में कमल खिलाने और उन्हें फिर से सबकी सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया। इस दौरान वे जवारे सिर पर रखकर जवारे यात्रा में भी शामिल हुई। साथ ही दशहरे के चल समारोह में भी सहभागिता की। सभी लोगों ने श्रीमती ललिता यादव के हाथों से पान खाकर उन्हें भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया है।