मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

आप राजनगर में कमल खिलायें, मैं हमेशा आपकी सेवा करता रहूंगा: अरविन्द्र पटैरिया

राजनगर विधानसभा के प्रतापपुरा सहित कई गांवों में बीजेपी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क माता,बहिनों और बुजुर्गों से लिया जीत का आशीर्वाद

छतरपुर। राजनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द्र पटैरिया ने जनसंपर्क के दौरान कहा, जनसेवा के लिए उतरा हु मैदान में,चुनाव हरा था हिम्मत नही..आप राजनगर में कमल खिलायें, मैं हमेशा आपकी सेवा करता रहूंगा,भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजनगर से प्रत्याशी अरविन्द्र पटैरिया ने ग्राम प्रतापपुरा सहित कई गाँव मे जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होेने ग्रामीण मतदाताओं,बहिनों और बुजुर्गों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और चौपाल में नुक्कड सभा के माध्यम से गांव के विकास और भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का सतत लाभ लेने के लिए राजनगर से भाजपा का कमल खिलाने का निवेदन किया।

प्रतापपुरा में जनसम्पर्क के दौरान अरविन्द्र पटैरिया ने कहा में सिर्फ जनसेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरा हु और चुनाव हारने के बाद हिम्मत नही हरा पूरे 5 साल आप के बीच रहा जितनी बनी सेवा करता रहा, लाडली बहनों के खाते में सरकार 1250 रूपये भेजे जा रहे हैं, आप समर्थन देकर भाजपा की सरकार बनवाएंगे तो खाते में 1500 से 3000 रूपये तक डाले जाएंगे। आप मतदान के दिन कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर विजयश्री का आर्शीवाद दीजिये। उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी देकर कहा कि आप समर्थन देकर डबल इंजन की सरकार बनवाकर इसी तरह विकास का क्रम जारी रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button